सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से पकड़ी गयी बांग्लादेशी महिला
सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही एक बांग्लादेशी महिला को आरपीएफ ने पकड़ लिया. वह बी-12 कोच में सीट संख्या 72 पर बैठी थी. उसके पास से टिकट, स्काई ब्लू स्मार्टफोन और 100 बांग्लादेशी टका बरामद किया गया है.
कोलकाता. 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही एक बांग्लादेशी महिला को आरपीएफ ने पकड़ लिया. वह बी-12 कोच में सीट संख्या 72 पर बैठी थी. उसके पास से टिकट, स्काई ब्लू स्मार्टफोन और 100 बांग्लादेशी टका बरामद किया गया है. उसका नाम रुना बेगम है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में वह भारत में प्रवेश से संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पायी. इस कारण उसे सियालदह जीआरपी के हवाले कर दिया. उसने बताया कि वह बांग्लादेश की नागरिक है और सोनिया नामक एक दोस्त के कहने पर सात मई को भारत आयी थी. सोनिया से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. उसने दिल्ली में नौकरी दिलाने का वादा किया था.
आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है