राजारहाट में बैंककर्मी की हत्या, आरोपी अरेस्ट

राजारहाट थाना अंतर्गत काजियालपाड़ा इलाके में एक निजी बैंक के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान प्रसून विश्वास (30) के रूप में हुई है. वह बनगांव का निवासी था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 2:05 AM

संवाददाता, कोलकाता

राजारहाट थाना अंतर्गत काजियालपाड़ा इलाके में एक निजी बैंक के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान प्रसून विश्वास (30) के रूप में हुई है. वह बनगांव का निवासी था. पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार अपराह्न करीब चार बजे उक्त इलाके में स्थित एक बहुमंजिला आवास के नीचे स्थित बैंक में प्रसून विश्वास थे. उन्हें किसी का कॉल आया. इसके बाद वह बाहर निकले और पास की एक गली में चले गये. वहां एक युवक उन पर धारदार हथियार से कई वार कर फरार हो गया. चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां बैंककर्मी लहूलुहान हालत में पड़ा ता. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है. उससे पूछताछ कर हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है.

क्या कहना है पुलिस का :

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद कबीर है. वह राजारहाट के राइगाछी का निवासी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका एक किस्त मिस हो गया था. इसे लेकर बैंककर्मी ने उसे अपशब्द कहे थे. इस कारण ही उसने हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version