बैंक धोखाधड़ी : कारोबारी के ठिकानों पर इडी के छापे
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पटना में हुई बैंक धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को राजारहाट व विधाननगर इलाकों में छापेमारी की. होटल व्यवसाय से जुड़े एक कारोबारी के आवास व कार्यालयों तथा उनके संस्थान के एक पदाधिकारी के ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.
संवाददाता, कोलकाता
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पटना में हुई बैंक धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को राजारहाट व विधाननगर इलाकों में छापेमारी की. होटल व्यवसाय से जुड़े एक कारोबारी के आवास व कार्यालयों तथा उनके संस्थान के एक पदाधिकारी के ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.
अभियान में इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान मौजूद थे. जांच के दौरान ठिकानों में अंदर और बाहर जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गयी. अधिकारियों ने कारोबारी के व्यवसाय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की है. साथ ही मामले को लेकर कारोबारी व अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी. अभियान में कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है. पता चला है कि कारोबारी के दार्जिलिंग, पुरी, भुवनेश्वर के अलावा देश में अन्य जगहों पर होटल है. राजारहाट में उनका एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है