लाखों रुपये गबन के आरोप में बैंक का लोन रिकवरी अधिकारी अरेस्ट
सांकराइल थाने की पुलिस ने आंदुल रोड स्थित एक निजी बैंक के लोन रिकवरी अधिकारी को लाखों रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हावड़ा . सांकराइल थाने की पुलिस ने आंदुल रोड स्थित एक निजी बैंक के लोन रिकवरी अधिकारी को लाखों रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को रविवार को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी बैंक अधिकारी का नाम कौशिक पारुई है. उस पर बैंक के ग्राहकों से 33 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, कौशिक उक्त बैंक का लोन रिकवरी अधिकारी है. आरोप है कि बैंक से लोन वाले कई ग्राहकों से उसने रुपये ले लिये, लेकिन रुपये बैंक में जमा नहीं किये. इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार शाम को कई ग्राहक बैंक पहुंचे. बैंक मैनेजर ने ग्राहकों को बताया कि उनका बकाया अभी तक बाकी है. यह सुनते ही ग्राहक भड़क उठे. ग्राहकों ने बताया कि उनलोगों ने रुपये दे दिये हैं. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्राहकों की शिकायत के आधार पर लोन रिकवरी अधिकारी को पहले हिरासत में लिया गया. पूछताछ में असंतोषजनक जवाब देने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसी विश्वजीत महतो ने बताया कि इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है