पत्नी को पीटने के आरोप में बैंक का अधिकारी अरेस्ट

बैंक के एक उच्च पदस्थ अधिकारी पर पत्नी को पीटने का आरोप है. पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:58 AM

कोलकाता. बैंक के एक उच्च पदस्थ अधिकारी पर पत्नी को पीटने का आरोप है. पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है. एजेसी बोस बी गार्डन थाने की पुलिस ने मंगलवार को उक्त कार्रवाई की. उक्त अधिकारी की पत्नी ने हावड़ा बी गार्डन थाने में शारीरिक शोषण करने और बार-बार पति द्वारा पीटने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पत्नी ने लिखित शिकायत में यह भी कहा है कि उनके पति का दूसरी महिला से संबंध है. इसी कारण उनका पति उसे प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने की भी धमकी देते है. हालांकि बैंक अधिकारी ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त अधिकारी का आसनसोल की एक महिला से भी संबंध है.

सूत्रों के मुताबिक कोर्ट और थाने की ओर से उन्हें कई नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया. उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

और बुधवार को हावड़ा अदालत पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. बी गार्डन थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version