11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु उद्यमियों को लोन देगा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

दुर्गापुर के डॉ जाकिर हुसैन एवेन्यू स्थित दुर्गापुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में लोन पर सेमिनार आयोजित हुआ, इसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्विचऑन फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित थे.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर के डॉ जाकिर हुसैन एवेन्यू स्थित दुर्गापुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में लोन पर सेमिनार आयोजित हुआ, इसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्विचऑन फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित थे. सेमिनार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई सेक्टर के विकास और री-इंजीनियरिंग ग्रोथ में बैंक की भूमिका को रेखांकित करते हुए छोटे उद्यमियों को बैंक लोन, फ्री लोन एवं ठेका श्रमिकों को जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाने में मदद का भरोसा दिया. कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख भावेश प्रकाश ने कहा कि दुर्गापुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े हर छोटे उद्यमी के सहयोग को बैंक प्रतिबद्ध है.

आशा जतायी कि आनेवाले समय में संगठन एवं बैंक के बीच आर्थिक लेनदेन में बेहतर सामंजस्य बनेगा. इससे आनेवाले समय में छोटे व्यवसाय को बढ़ाने के साथ राज्य व देश को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाने में सहूलियत होगी. दूसरी ओर स्विचऑन फाउंडेशन ने उद्योगों के लिए सतत समाधान अपनाने के अवसर और चुनौतियां पर विचार रखे. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने की पेशकश की. सेमिनार में बैंक के उप-क्षेत्रीय प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ,मुख्य प्रबंधक-क्रेडिट निरंजन कुमार, एमएसएमई लोन प्वॉइंट प्रमुख अमित कुमार ,यूनियन एमएसएमई प्रथम शाखा प्रमुख अशोक कुमार बरनवाल, स्विचऑन फाउंडेशन के सलाहकार अजय मित्तल, डीजीएम – परिचालन उद्दीप नंदी, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक देवदूत चक्रवर्ती के अलावा 60 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों और दुर्गापुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विधान साहा, महासचिव रतन अग्रवाल, दुर्गापुर लघु उद्योग संघ के कोषाध्यक्ष सुमेश बजाज, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव विजय गुप्ता, बामुनारा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें