ऋण नहीं चुकाने से घर पर बैंक ने कर लिया कब्जा

बैंक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि कंपनी के मालिक ने बैंक से ऋण लिया था. लेकिन उन्होंने ऋण नहीं चुकाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:50 AM

बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र रे बर्नपुर ध्रुवडंगाल में बैंक ने ऋण नहीं चुकाने पर एक शख्स के घर पर कब्जा कर लिया. बताया गया है कि इंडियन बैंक के अधिकारियों ने पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर पर कब्जा कर लिया. बैंक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि कंपनी के मालिक ने बैंक से ऋण लिया था. लेकिन उन्होंने ऋण नहीं चुकाया. जिसके कारण कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी. आज घर पर कब्जा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऋण की राशि एक करोड़ से अधिक है. बताया जाता है कि कंपनी इंडियन बैंक से कई वर्षों पहले लोन लिया गया था. लेकिन इस लोन का भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद मूलधन एवं ब्याज मिलाकर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये निर्धारित किये गये हैं. बैंक ने पहले भी कई बार कब्जा लेने का प्रयास किया गया था. लेकिन विभिन्न कार्यों से मामला टाल दिया गया था. जिसके बाद यह मामला अदालत में लंबित था. अदालत के निर्देश के बाद आज की कार्रवाई हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version