बांकुड़ा . लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. जिले के मेजिया से लेकर सालतोड़ा, छातना, बांकुड़ा सदर थाना क्षेत्र के दो ब्लॉक अंचल समेत बिष्णुपुर एवं खतरा अनुमंडल इलाके पानी से डूब गये हैं. ज्यादातर जगहों पर बनी पुलिया भी डूब गयी है यानी उनके ऊपर से पानी बह रहा है. कई गांवों से लोगों को काफी घूम कर शहर जाना पड़ रहा है. बारिश से जिले के मेजिया रेल कॉलोनी और गर्ल्स स्कूल कॉलोनी में पानी लग गया है. दोनों क्षेत्रों में करीब 200 परिवार पानी में फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बदहाल जल निकासी से इतने बड़े क्षेत्र में जलजमाव हो गया है. कई घर डूब गये हैं, सड़कों पर कमर तक पानी लग गया है. ऐसे में कॉलोनी की सड़क से आवाजाही लगभग बंद हो गयी. कई लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. मेजिया ब्लॉक प्रशासन व पुलिस राहत व बचाव कार्य में लगे हैं. लगातार बरसात से जिले के सुसुनिया में गंधेश्वरी नदी भी उफान पर है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. लोग जान जोखिम में डाल कर उससे गुजर रहे हैं. सुसुनिया में गंधेश्वरी पर बना पुल पुरानी व जर्जर हो चुका है. पिछले वर्ष की बरसात में पुल के दोनों ओर के गार्डवाल टूट गये थे. बीते दो दिनों की निरंतर बारिश के बाद नदी खतरे के निशान के करीब है. पुल को नये सिरे से बनाने की मांग स्थानीय लोग करते रहे हैं. खतरे के निशान से नदी का जलस्तर पार हुआ, तो आसपास के छह-सात गांवों के लोगों का सुसुनिया से संपर्क टूट जायेगा. उधर, बरसात से बांकुड़ा शहर से बहनेवाली द्वारकेश्वर नदी भी उफनायी हुई है. मीनापुर घाट से आड़ालबांसी तक पुल पर पानी लग गया है. बरसात के चलते अधिकतर वाहनों के नहीं चलने से भी लोगो को दिक्कत हो रही है. कुल मिला कर निरंतर बारिश से बांकुड़ा जिले में जनजीवन प्रभावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है