24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा : गर्मी से टोटो चालक की मौत

मृतक की शिनाख्त शोभन पुजारू (40) के रूप में हुई है जो कि जिले के हट्टग्राम का निवासी है.

बांकुड़ा .गर्मी के प्रकोप से एक टोटो चालक की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. माना जा रहा है कि सनस्ट्रोक की वजह से टोटो चालक की मौत हुई है. मृतक की शिनाख्त शोभन पुजारू (40) के रूप में हुई है जो कि जिले के हट्टग्राम का निवासी है. लेकिन वह अपनी जीविका के चलते आंचूड़ी स्थित ग्राम में अपने एक रिश्तेदार के घर रहता था. बताया जाता है कि बांकुड़ा शहर के पांच बागा मोड़ पर स्थानीय लोगों ने एक टोटो चालक को अस्वस्थ देखा. उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज व अस्पताल स्थानांतरित किया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बांकुड़ा के ब्लॉक- 1 का आंचुड़ी निवासी शोभन पुजारू अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी टोटो के साथ बांकुड़ा शहर पहुंचा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक चिलचिलाती गर्मी में टोटो चलाते समय उसे प्यास लगी और उसने शहर के पंचबागा इलाके में एक ट्यूबवेल से पानी पी लिया. इसके बाद वह अस्वस्थ हो गया. बांकुड़ा के डिप्टी मेयर हीरालाल चट्टराज सहित स्थानीय निवासीयों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी मौत हो गयी. बांकुड़ा नगरपालिका के डिप्टी मेयर ने दावा किया कि अत्यधिक गर्मी के कारण लू लगने से युवक की मौत हुई होगी. स्थानीय निवासियों और मृतक के परिजनों का दावा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण उसकी मौत हुई है. बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी हीट स्ट्रोक की संभावना से इनकार नहीं कर रहे. मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ सप्तर्षि चटर्जी का दावा है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी. जब व्यक्ति को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें