बांकुड़ा : अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत

जिले मेंअलग अलग स्थानो पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बांकुड़ा-दुर्गापुर के स्टेट रोड नंबर 9 पर बरजोड़ा के विधायक कार्यालय के सामने और दूसरी घटना इसी मार्ग पर शनिवार सुबह छह बजे श्यामपुर चौराहे पर एक होटल के सामने हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:56 PM

बांकुड़ा.

जिले मेंअलग अलग स्थानो पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बांकुड़ा-दुर्गापुर के स्टेट रोड नंबर 9 पर बरजोड़ा के विधायक कार्यालय के सामने और दूसरी घटना इसी मार्ग पर शनिवार सुबह छह बजे श्यामपुर चौराहे पर एक होटल के सामने हुई. पहली घटना में एक बाइक सवार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रक बाइकर को रौंदते हुए आगे निकल गया. इससे बाइक चालक शुभेंदु लायेक(49) की मौत हो गयी. वह बरजोड़ा थाना क्षेत्र के देजुरी गांव का निवासी था. लेकिन यहां एक फैक्टरी में काम के सिलसिले में वह कुछ समय से बरजोड़ा के राजारबांध में रह रहा था. अन्य घटना में, सुबोध कुंडू नामक बुजुर्ग साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. वृद्ध को बरजोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने श्यामपुर मोड़ पर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर प्रतिवाद जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version