करोड़ों की प्रतिबंधित फेंसिडील जब्त

एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात चंडीतला थाना अंतर्गत सिंगुर-दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर बोरा कापसेरिया इलाके से फेंसिडील की 9,500 बोतलें जब्त की हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:23 AM

हुगली. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात चंडीतला थाना अंतर्गत सिंगुर-दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर बोरा कापसेरिया इलाके से फेंसिडील की 9,500 बोतलें जब्त की हैं. इनकी कीमत 1.25 करोड़ बतायी गयी है. साथ ही दो वाहनों और दो आरोपियों को भी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रेमचंद यादव और हरि सिंह हैं. प्रेम हावड़ा के सांकराइल का और हरि बिहार के आरा का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, सिरप को रांची से बारासात ले जाया जा रहा था. शुक्रवार दोनों आरोपियों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version