बड़ाबाजार : मेहता बिल्डिंग के एक गोदाम में भीषण आग, 10 दमकल इंजन पहुंचे

बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट स्थित मेहता बिल्डिंग के एक केमिकल गोदाम में मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 2:49 AM

संवाददाता, कोलकाता

बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट स्थित मेहता बिल्डिंग के एक केमिकल गोदाम में मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. तीन मंजिली इमारत के सबसे ऊपरी तल पर स्थित गोदाम में आग लगने के कुछ ही देर बाद पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. खबर पाकर एक-एक कर कुल 10 दमकल इंजन मौके पर लाये गये. घटना के वक्त वहां की सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी. इस कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए. इसके पहले स्थानीय लोगों ने इमारत में मौजूद अग्निशमन उपकरण की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके चलते आग अधिक नहीं फैल सकी. केमिकल के दुर्गंध से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. घटनास्थल पर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस एवं दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे. घटना के वक्त उक्त गोदाम बंद था. उसमें लेबोरेटरी में इस्तेमाल होनेवाला केमिकल रखा हुआ था. प्राथमिक अनुमान है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version