बरानगर हत्याकांड, अज्ञात पत्र से और गहराया रहस्य

बरानगर हत्याकांड का रहस्य उस वक्त और गहरा गया, जब घटनास्थल से कुछ दूर एक रहस्यमयी पत्र बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 2:00 AM

बैरकपुर. बरानगर हत्याकांड का रहस्य उस वक्त और गहरा गया, जब घटनास्थल से कुछ दूर एक रहस्यमयी पत्र बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास से एक गुमनाम पत्र बरामद हुआ है. पत्र में लिखा है कि हत्या में मृतक बप्पा हाल्दार की पत्नी का हाथ है. साथ ही पत्र में लिखा है कि घर के एक किरायेदार को भी पूरी घटना की जानकारी है. हालांकि, पुलिस अभी इस पत्र के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. मालूम हो कि इस पत्र को सबसे पहले इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा था. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह मुझे सूचना मिली कि हाल्दार के घर के बंद कमरे में पिता, पुत्र और पोते का शव पड़ा हुआ है. वहां जाने के लिए मैं बगल के पार्टी कार्यालय में साइकिल खड़ी करने गया. तभी मेरी नजर दरवाजे के बाहर पड़े एक कागज पर पड़ी, जिसमें कहा गया है कि हाल्दार के घर में तीन लोग मारे गये हैं. मैं उस पत्र को लेकर मौके पर गया. मैंने पार्षद और बाकी लोगों को सूचित किया. मैंने दोपहर को पूरा पत्र पढ़ा. पत्र को पुलिस ने सोमवार को अपने कब्जे में ले लिया. बताते हैं कि मृतक बप्पा की पत्नी ने कुछ साल पहले किसी और से शादी कर ली थी. स्थानीय निवासी सोमनाथ सरकार ने बताया कि इलाके के अच्छे और शिक्षित परिवारों में हाल्दार परिवार की गिनती होती थी. हम जानते थे कि शादी के बाद बापा की पत्नी उसे प्रताड़ित करती थी. सोमवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया. बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया दोपहर में खुद घटनास्थल पर गये. इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि जांच में कई सुराग मिले हैं. फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर नमूने एकत्र किये. मंगलवार को भी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जायेगी. उल्लेखनीय है कि रविवार को बरानगर के निरंजन सरणी इलाके में स्थित एक घर के अंदर से तीन लोगों की सड़ी-गली खून से लथपथ लाशें बरामद हुई थीं. यह लाश एक ही घर में रहने वाले पिता, पुत्र और पोता की थी.

Next Article

Exit mobile version