बारासात पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम अजहर मोल्ला, आलमगीर ओस्तागीर और मीर हुसैन हैं. अजहर का घर दक्षिण 24 परगना में है. बाकी दो हासनाबाद के निवासी हैं. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने बांग्लादेश सीमा पर स्वरूपनगर से चोरी हुए मोबाइल भी बरामद कर लिये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 29 जुलाई को टाकी रोड से सटे कदंबगाछी इलाके में एक दुकान का शटर काटकर 18 मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये थे. घटना की जांच शुरू करने के साथ ही रात में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद काजीपाड़ा स्थित किराये के एक मकान से अजहर और आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली है. उन्होंने बांग्लादेश में मोबाइल फोन की तस्करी के बारे में बताया. इससे बाद पुलिस को हसनाबाद निवासी लिंक मैन मीर हुसैन का नाम पता चला. इसके बाद मीर को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी के मोबाइल बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके स्वरूपनगर के बिथरी से बरामद कर लिये गये. बारासात पुलिस जिला के एसडीपीओ विद्यागर अजिंका अनंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ बशीरहाट पुलिस जिले के कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं. वे जिस इलाके में मकान किराये पर लेते थे, वहां चार-पांच दुकानों में चोरी करते थे और उसे बांग्लादेश में तस्करी करते थे. हालांकि, यहां एक दुकान में चोरी करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन लोगों की तलाश जारी है जो इस तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मकान मालिक ने आरोपियों के दस्तावेजों को सत्यापित किये बिना उन्हें किराये पर घर दिया. ऐसे कई लोग बिना दस्तावेजों के मकान किराये पर लेते हैं. इससे अपराधियों को गैरकानूनी काम करने का मौका मिलता है. इसलिए मेरा अनुरोध है बिना जांचे-परखे किसी को भी किराये पर घर न दें. इस मामले में पार्षदों के साथ भी बैठक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है