पश्चिम बंगाल : तृणमूल में टिकट न मिलने से दुःखी बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा में जाने की हैं अटकलें

पश्चिम बंगाल : डेढ़ साल से पार्टी यह आश्वासन देती रही कि आपको टिकट देंगे और नहीं दिया, तो रोष तो रहेगा ही. अगर पार्टी पहले एक बार भी बोलती तो वह तृणमूल में नहीं आते. उन्होंने कहा कि वह बैरकपुर के लोगों को धोखा नहीं दिये.

By Shinki Singh | March 11, 2024 2:02 PM

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से तृणमूल के प्रत्याशी के रूप में अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के नाम की घोषणा नहीं होने से नाराज सांसद श्री सिंह ने अपना रोष जाहिर किया. ब्रिगेड की सभा मंच में बैरकपुर से उम्मीदवार के लिए तृणमूल विधायक व राज्य के मंत्री पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा करते हुए सांसद के चेहरे पर उदासी छा गयी. अर्जुन सिंह ने कहा है कि वह बैरकपुर से लड़ेंगे. पहले ही पार्टी को कहा था, लेकिन लंबे समय से टाल बहाना करके अंत में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. दुख नहीं है, लेकिन इस बात का दुख है कि पार्टी पहले कह देती तो ठीक होता. यह मेरे साथ विश्वासघात हुआ है.

डेढ़ साल से आश्वासन देकर लायी पार्टी, लेकिन नहीं दी टिकट : अर्जुन सिंह

डेढ़ साल से पार्टी में कोई दायित्व नहीं दिया गया. केवल सांसद था. मुझे कहा गया था कि बैरकपुर से टिकट दिया जायेगा. डेढ़ साल से यही कहा जा रहा था और आज अंत समय में नहीं दिया गया. यह एक तरह से विश्वासघात हुआ है. यह ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जो उन्हें पसंद करेंगे, वह हमेशा पसंद करेंगे. वह कोई सीजनल फल नहीं हैं. वह 24 घंटे लोगों के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज वह अपने समर्थकों से बात करेंगे.

पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव में 42 सीटों पर अकेले लड़ रही तृणमूल, उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं ममता बनर्जी

वह बैरकपुर छोड़कर कहीं दूसरी जगह नहीं जायेंगे : अर्जुन सिंह

डेढ़ साल से पार्टी यह आश्वासन देती रही कि आपको टिकट देंगे और नहीं दिया, तो रोष तो रहेगा ही. अगर पार्टी पहले एक बार भी बोलती तो वह तृणमूल में नहीं आते. उन्होंने कहा कि वह बैरकपुर के लोगों को धोखा नहीं दिये. बल्कि उन्हें बार-बार प्रलोभन दिया गया कि दूसरी जगह चले जायें, लेकिन वह बैरकपुर छोड़कर कहीं दूसरी जगह नहीं जायेंगे. यहां जन्म लिए हैं और यही मरेंगे. पार्थो भौमिक अगर चाहेंगे, तो वह उनके समर्थन में प्रचार के लिए सोचेंगे.

संदेशखाली रो रहा है, जल रहा है और ममता बनर्जी हंस रहीं हैं, तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा : शुभेंदु अधिकारी

Next Article

Exit mobile version