गैंगस्टर से पूछताछ करने बिहार गयी बैरकपुर पुलिस
धमकी देने के मामले की जांच के सिलसिले में बैरकपुर पुलिस की एक टीम गुरुवार को बिहार पहुंची.
बैरकपुर. रंगदारी को लेकर बेलघरिया में व्यवसायी अजय मंडल की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने और धमकी देने के मामले की जांच के सिलसिले में बैरकपुर पुलिस की एक टीम गुरुवार को बिहार पहुंची. वहां पुलिस ने मुख्य आरोपी और बेउर जेल में बंद गैंगस्टर सुबोध सिंह से पूछताछ के लिए शुक्रवार को पटना सदर कोर्ट में अर्जी दी. बैरकपुर सिटी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पटना कोर्ट ने आवेदन को मंजूरी दे दी है. जांचकर्ता अब बेउर जेल जाकर सुबोध से पूछताछ करने की तैयारी में जुट गये हैं. बैरकपुर पुलिस सुबोध सिंह से पूछताछ साथ-साथ उसकी आवाज का नमूना भी इकट्ठा करने की कोशिश करेगी. बता दें कि चार अक्टूबर 2020 को टीटागढ़ नगरपालिका के भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में भी सुबोध सिंह का नाम सामने आया था.
लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है