19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Basirhat Lok Sabha Seat : तृणमूल कांग्रेस के हांथों से निकल सकता है बशीरहाट, सं‍देशखाली का मुद्दा निभाएगा अहम भूमिका

Basirhat Lok Sabha Seat : भाजपा की ओर से संदेशखाली का मुद्दा इस चुनाव में जोरशोर से उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर सभाओं में वक्तव्य रख चुके हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा का मानना है कि संदेशखाली का मुद्दा कम से कम बशीरहाट में अपना जादू जरूर चलायेगा.

Basirhat Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनावों में भाजपा पश्चिम बंगाल में भले ही भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और राजनीतिक ताकत के दुरुपयोग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को पटखनी देने की फिराक में हो लेकिन बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र संदेशखाली के मुद्दे पर राज्य की अन्य सीट की तुलना में अधिक चर्चा में रहा है. बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से एक है संदेशखाली है. इस वर्ष की शुरुआत में संदेशखाली राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा, जहां महिलाओं पर अत्याचारों और स्थानीय किसानों की जबरन जमीनें कब्जाने के आरोपों के बाद हुई जांच ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया. ऐसा प्रतीत होता है कि संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा बशीरहाट के सभी मुद्दों को दबाने में कामयाब रहा है.

Basirhat Pc West Bengal
Basirhat lok sabha seat : तृणमूल कांग्रेस के हांथों से निकल सकता है बशीरहाट, सं‍देशखाली का मुद्दा निभाएगा अहम भूमिका 2

तृणमूल को घेरने में जुटी हैं तमाम विपक्षी पार्टियां


उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार होने के आरोपों के बाद राज्य की राजनीति में उफान आ गया है. तमाम विपक्षी पार्टियां इसे लेकर तृणमूल को घेर रही हैं. राज्य भर में इसे लेकर आंदोलन किये जा रहे हैं. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन के अंतर्गत ही संदेशखाली-1 और संदेशखाली-2 ब्लॉक आते हैं. भाजपा की ओर से संदेशखाली का मुद्दा इस चुनाव में जोरशोर से उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर सभाओं में वक्तव्य रख चुके हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा का मानना है कि संदेशखाली का मुद्दा कम से कम बशीरहाट में अपना जादू जरूर चलायेगा.

बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कहा-पिछड़ो का आरक्षण छिन कर मुसलमानों को दिया

बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार

 टीएमसी ने हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्र को उम्मीदवार बनाया है. माकपा के उम्मीदवार नीरापद सरदार और आईएसएफ के उम्मीदवार मोहम्मद सहीदुल इस्लाम मोल्ला हैं. एसयूसीआई ने दाउद गाजी को मैदान में उतारा है.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर

बशीरहाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र एक बड़ा हिस्सा सुंदरबन बस्तियों से घिरा है. यहां करीब 87.04 फीसदी आबादी ग्रामीण है और कुल जनसंख्या 2200148 है, जबकि मतदान केंद्र 2427 हैं. मुस्लिम आबादी लगभग 49 फीसदी और अनुसूचित जाति की आबादी करीब 25.34 फीसदी है. हिन्दुओं की अबादी लगभग 50 फीसदी है. अनुसूचित जनजाति की संख्या 6.56 % है. यहां घरों की संख्या 506112 है.

Mamata Banerjee : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ममता बनर्जी के साथ है कांग्रेस, अधीर चौधरी को आपत्ति है तो जाएं पार्टी के बाहर

2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी ने बशीरहाट में अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी. 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 6.5 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन 2014 में यह बढ़कर 18.36 फीसदी हो गया. हालांकि, बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र तृणमूल के कब्जे में रहा. तृणमूल उम्मीदवार इदरीस अली को 4 लाख 92 हजार वोट मिले. सीपीआई उम्मीदवार नुरुल शेख को 3 लाख 82 हजार वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य को 2 लाख 33 हजार वोट मिले. कांग्रेस के अब्दुर रहीम काजी को 1 लाख 2 हजार वोट मिले.

2019 में भाजपा ने अपने पांव इस क्षेत्र में और भी मजबूत कर लिये

2019 में भाजपा ने अपने पांव इस क्षेत्र में और भी मजबूत कर लिये. भाजपा के सायंतन बसु ने चार लाख 31 हजार 709 वोट हासिल किये. जो मतदान के कुल वोटों का 30.12 फीसदी था. यानी गत चुनाव से 11.76 फीसदी का इजाफा. 2019 के लोकसभा चुनाव में सायंतन बसु दूसरे स्थान पर रहे. जबकि 2014 में भाजपा उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. टॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री नुसरत जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का तुरुप का इक्का थीं. नुसरत की लोकप्रियता से बशीरहाट में तृणमूल को अतिरिक्त फायदा हुआ. नुसरत पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 782 हजार वोट पाकर बशीरहाट से सांसद बनीं. कांग्रेस के काजी अब्दुर रहीम को 1 लाख 4 हजार वोट मिले.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

बशीरहाट में 07 विस क्षेत्र

  • बादुड़िया तृणमूल अब्दुर रहीम
  • काजी हाड़वा तृणमूल हाजी नुरुल इस्लाम
  • मीनाखां तृणमूल उषा रानी मंडल
  • संदेशखाली तृणमूल सुकुमार महतो
  • बशीरहाट दक्षिण तृणमूल डॉ सप्तर्षि बनर्जी
  • बशीरहाट उत्तर तृणमूल रफीकुल इस्लाम मंडल
  • हिंगलगंज तृणमूल देबेश मंडल

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 16,76,683
  • पुरुष मतदाता 8,63,040
  • महिला मतदाता 8,13,617
  • थर्ड जेंडर 000026

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें