13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा 2023 : बेलपहाड़ी में 150 महिलाएं लक्खी भंडार के पैसों से पहली बार कर रही हैं दुर्गापूजा

पूजा का कुल बजट है एक लाख रुपये है.महिलाओं ने पांच-पांच सौ देकर 75 हजार का फंड बनाया है. 13 महिलाओं की कमेटी बनी है.बच्चे भी अपनी पॉकेट मनी पूजा कमेटी को देकर पूजा के आयोजन में मदद दे रहे है. वहीं कुछ लोगों ने भी मदद करने का आश्वासन दिया है.

खड़गपुर, जीतेश बोरकर : राज्य सरकर लक्खी भंडार योजना (Laxmi Bhandar Yojana) के तहत आम महिला को पांच सौ रुपये और एसी एसटी समुदाय की महिलाओं को प्रत्येक महीने एक-एक हजार रुपये दे रही है, जिससे महिलाएं कुछ हद तक आर्थिक सहयोग पार रही हैं. यही कारण है कि इस बार बेलपहाड़ी की 150 महिलाओं ने इन पैसों कुछ नया करने का मन बनाया. उन्होंने इस बार इन पैसों से गांव में पहली बार दुर्गापूजा करने की योजना बनायी है. उन्होंने इसके लिए कमेटी गठित कर फंड भी एकत्रित कर लिया है.

लोगों ने महिलाओं की इस सोच की प्रशंसा की

गौरतलब है कि झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी ब्लॉक के एड़गोदा अंचल आशाकांथी गांव में पहली बार दुर्गापूजा आयोजित की जायेगी, जिसका श्रेय महिलाओं को जायेगा. लोगों ने महिलाओं की इस सोच भूरि-भूरि प्रशंसा की है. आशाकांथी दुर्गापूजा कमेटी की अध्यक्ष शोभारानी चंद्र ने बताया कि आशाकांथी गांव से दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित जयपुर गांव और पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित शिलदा इलाके में दुर्गापूजा होती है. इलाके की महिलाओं को घरेलू काम करने के बाद दुर्गापूजा के दिन देवी दर्शन के लिए जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
पांच सौ रुपये से फंड तैयार किया

समय पर नहीं पहुंच पाने पर कई महिलाएं मां दुर्गा को अंजली देने से वंचित रह जाती हैं. साथ ही बच्चे दुर्गापूजा का ठीक तरह से आनंद भी नहीं उठा पाते. दुर्गापूजा के अवसर उनका गांव भी सुना-सुना ही रहता है. इस पहले भी दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर कई बार चर्चा हुई. लेकिन बात नहीं बनी. यही सब देख कर देख गांव की महिलाओं ने अपने दम पर इस बार दुर्गापूजा आयोजित करने का मन बनाया और इससे के लिए लक्खी भंडार से मिले पांच-पांच सौ रुपये से फंड तैयार का निर्णय लिया है.

Also Read: West Bengal : दिल्ली में ममता और अभिषेक का धरना, देखेगा पूरा बंगाल
पूजा का बजट लगभग एक लाख रुपये

आशाकांथी दुर्गापूजा कमेटी की सचिव शोभा सबर का कहना है कि दुर्गापूजा का आयोजन गांव में आशाकांथी पल्लीकल्याण क्लब के मैदान में किया जा रहा है. पूजा का बजट एक लाख रुपये है. 150 महिलाओं ने लक्खी भंडार से मिले पैसे से अबतक 75 हजार रुपये का फंड बनाया है. इलाके बच्चे भी अपनी पॉकेट मनी पूजा कमेटी को देकर पूजा के आयोजन में मदद दे रहे है. वहीं कुछ लोगों ने भी मदद करने का आश्वासन दिया है. देवी दुर्गा की कृपा रही, तो पहली बार गांव में धूमधाम से दुर्गापूजा का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें