मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, कीर्ति आजाद के क्रिकेट जीवनी पर पुस्तिका का सीएम ने किया विमोचन

मंगलवार की शाम बर्दवान दुर्गापुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद के समर्थन में आयोजित रोड शो में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया. रोड शो स्टील मार्केट के पांच माथा मोड़ से शुरू हुआ, जो बेनाचिटी बाजार की करीब चार किलोमीटर की यात्रा तय कर भिरंगी मोड़ पर समाप्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:27 PM

दुर्गापुर.

शहर के बेनाचिटी बाजार में मंगलवार की शाम बर्दवान दुर्गापुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद के समर्थन में आयोजित रोड शो में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया. रोड शो स्टील मार्केट के पांच माथा मोड़ से शुरू हुआ, जो बेनाचिटी बाजार की करीब चार किलोमीटर की यात्रा तय कर भिरंगी मोड़ पर समाप्त हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैदल ही बाजार की यात्रा की. मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बाजार के दोनों किनारो पर शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ कर व हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. शो शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री ने कीर्ति आजाद के क्रिकेट जीवन पर आधारित साप्ताहिक ‘अनन्य कीर्ति’ नामक पत्रिका का विमोचन किया. रोड शो में मंत्री प्रदीप मजूमदार, अरुप विश्वास, बाबुल सुप्रिय, पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, ट्रेड यूनियन जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक सहित कई जाने-माने नेता मौजूद थे. रोड शो के दौरान तीन ब्लाकों के अध्यक्ष, श्रमिक यूनियन महिला संगठनों के प्रतिनिधि एवं हजारों समर्थक शामिल थे. पदयात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक व अन्य संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रोड शो के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version