15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक

छठ पूजा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, महानगर में रविवार दोपहर एवं सोमवार तड़के दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 11

छठपूजा का पर्व नहाय खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया है. बाजार में सूप, टोकरी, अरखा, बड़ा नीबू, नारियल, हरे अदरक और हल्दी के बाजार सज गये हैं. लोग सभी आज से खरीदारी में जुट गए हैं.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 12

बाजारों में लाेग बांस के सूप, टोकरी और फल खरीदते देखे गये. बाजार में उमड़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 13

इसे लेकर शहर में हर तरफ छठ पूजा के सामान की छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है. फलों के साथ ही चूड़ी,बिंदी सहित महिलाओं के साज-सज्जा की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 14

छठ के त्योहार को लेकर महानगर समेत उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों के बाजारों में लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहें है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 15

छठ पूजा के लिये सूप खरीदती छठ व्रती.उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ थाना मोड स्थित फल विक्रेता अभिमन्यु साव ने बताया कि पहले साल की इस वर्ष फलोंमें सेव 200 से 250 रुपये किलो, बिदाना- 150 से 200, संतराः 10 से 15 रुपये पीस और नारियल- 50 से 80 रुपया मिल रहा है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 16

छठ के लिये सूप खरीदते पुलिस कर्मी. गौरतलब है कि छठ व्रत के दौरान बांस के सूप का कापी महत्व माना जाता है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 17

बाजारों में सूप खरीदने के लिये लाेगों की भीड़ लगी हुई है. आज से आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गई है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 18

वहीं मोहम्मद फिरदौस नामक एक अन्य फल विक्रेता ने बताया कि हर साल सड़क के दोनों तरफ दुकानें भरी रहती थी. लेकिन पिछले साल काफी नुकसान होने के कारण इस बार पूजा काफी कम दुकानें लगी नहीं है.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 19

बाजारों में लोगों की खरीदारी जारी है और हर कोई अपनी पसंद के पूजा समाग्री खरीदने में व्यस्त दिखें.

Undefined
Photos : लोक आस्था के महापर्व को लेकर कोलकाता व जिले के विभिन्न बाजारों में बढ़ी रौनक 20

उन्होंने बताया कि इस वर्ष केला 200 से 500 रुपये घौद, ईंख- 30 से 60 रुपये पीस, सूपः- 50 से 100 पीस, बांस का टोकरी 150 से 200 रुपये मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें