16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: गोसाबा की रैली से अमित शाह का TMC पर वार, कहा- भाईपो एंड कंपनी खा गयी अम्फान का पैसा

bengal Chunav 2021, Amit Shah attacked TMC and Abhishek banerjee at Gosaba rally: पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने होसाबा में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी, टीएमसी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी सरकार पर केंद्र द्वारा अम्फान तुफान के लिए भेजे गये पैसे को हड़पने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अम्फान तुफान से पीड़ित लोगों के लिए 10-10 हजार रुपये भेजे थे, पर भाइपों एंड कंपनी ने सरा पैसा खा लिया.

पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने होसाबा में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी, टीएमसी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी सरकार पर केंद्र द्वारा अम्फान तुफान के लिए भेजे गये पैसे को हड़पने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अम्फान तुफान से पीड़ित लोगों के लिए 10-10 हजार रुपये भेजे थे, पर भाइपों एंड कंपनी ने सरा पैसा खा लिया.

ममता सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं. जबकि ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं. गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है. इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि ममता सरकार स्कैम बनाती हैं और बीजेपी स्कीम बनाती है.

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगी हुई हैं. जबकि मोदी जी आपका विकास करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं. साथ ही कहा कि 2016 के चुनाव में दीदी ने वादा किया था कि मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज जोन बनाया जाएगा. लेकिन वो आज तक बना ही नहीं. दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम जिला बनाएंगे, लेकिन ये काम भी आज तक नहीं हुआ. भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही एक ही साल में हम सुंदरवन को जिला बनाने का काम कर देंगे.

Also Read: Mamata vs Mayawati: बंगाल चुनाव में अब ‘दीदी’ के खिलाफ ‘बहनजी’, 220 सीटों पर बीएसपी ने तय किया उम्मीदवारों का नाम

बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा कि हम नॉबेल पुरस्कार के तौर पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर के तौर पर सत्यजीत रे पुरस्कार बनाकर बंगाल के दो महान सपूतों को बड़ी श्रद्धांजलि देने वाले हैं. कलकत्ता को सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है. हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है. लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए.

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी जी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे.

Also Read: ‍‍‍Bengal Chunav 2021: मिथुन का नाम लिये बगैर ममता का बीजेपी पर वार, कहा- BJP विषधर सांप, जहां जाएगा डंसेगा

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें