दूसरे फेज के बाद ममता पर BJP का नया वीडियो रिलीज, सवाल- अब बंगाल में कितना खेल करेंगी दीदी?

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरणों के बाद बाकी बचे छह फेज पर सभी की नजरें हैं. इसी बीच ट्विटर पर भी एक-दूसरे पर हमले हो रहे हैं. अब, बीजेपी ने नया वीडियो जारी किया है. बीजेपी बंगाल के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है. बीजेपी के वीडियो की टाइटल है- ‘ममता का खेल खत्म, इस बार भाजपा’.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 8:46 PM

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरणों के बाद बाकी बचे छह फेज पर सभी की नजरें हैं. इसी बीच ट्विटर पर भी एक-दूसरे पर हमले हो रहे हैं. अब, बीजेपी ने नया वीडियो जारी किया है. बीजेपी बंगाल के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है. बीजेपी के वीडियो की टाइटल है- ममता का खेल खत्म, इस बार भाजपा. बीजेपी ने शुक्रवार को बंगाल चुनाव से जुड़ा अपना नया वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है.

Also Read: बंगाल की दुर्गा, जिहादी दीदी, घायल शेरनी, मैडम से बेगम तक… ऐसे बदलता रहा ममता बनर्जी का नाम…
नए वीडियो में ममता के ‘खेला होबे’ पर तंज

पार्टी के मुताबिक नया वीडियो बीजेपी के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर से भी शेयर किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक पेज पर भी बंगाल चुनाव के नए वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो में कार्टून करैक्टर को सेंटर में रखकर डिजाइन किया गया है. वीडियो में ममता बनर्जी नजर आ रही हैं जो खेला होबे का स्लोगन लेकर आगे बढ़ रही हैं. इसके बाद वो जहां-जहां से गुजर रही हैं, वहां आसपास के लोग उनसे टोका-टाकी शुरू कर देते हैं. वीडियो से उनसे दस साल के ’खेल’ का हिसाब मांगा गया है.

Also Read: अब गिरिराज सिंह की ममता को चुनाव लड़ने की चुनौती, ‘समगोत्री’ का हवाला देकर पूछा- कहां जाएंगी दीदी?
बीजेपी के नए वायरल वीडियो में क्या खास है?

बीजेपी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़े नए कैंपेन वीडियो में 10 सालों से सिंडिकेट, कटमनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के खेल से जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती घर से बाहर निकलती है और कहती है कि खेल खत्म है अब विकास होगा, नौकरी होगी और असली परिवर्तन होगा. लोगों की टोका-टाकी की वजह से ममता बनर्जी गायब हो जाती हैं. पार्टी के वीडियो के अंत में अबकी बार भाजपा का भी जिक्र है. अब तक बीजेपी कई वीडियो जारी कर चुकी है जो बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version