Bengal Crime News : सासन में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस संग झड़प, नौ गिरफ्तार

Bengal Crime News : परिवारवालों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया और इसे साजिश के तहत आत्महत्या करार दिया जा रहा है.

By Shinki Singh | November 18, 2024 6:29 PM

Bengal Crime News, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत की घटना के बाद उत्तर 24 परगना के सासन थाना के खड़ीबाड़ी बाजार इलाका रविवार रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों ने राजारहाट-खड़ीबाड़ी बाजार रोड पर युवक का शव रख टॉयर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे सड़क जाम की खबर पाकर सासन थाने की पुलिस अवरोध हटाने गयी, तो प्रदर्शनकारियों की पुलिस संग बहस व झड़प हुई.

महिला से रिलेशनशिप खराब होने के कारण युवक की हुई हत्या

देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित किया. इस घटना में थाना के आईसी समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस की लाठीचार्ज में चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ युवक का रिलेशनशिप था. सोमवार सुबह से ही इलाके में तनाव को देख पुलिस पिकेट तैनात किया गया है.

Also Read : Netaji Subhash Chandra Bose : सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिका खारिज

शव लेकर लोगों ने सड़क अवरोध कर किया विरोध प्रदर्शन


जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आलामीन साहजी (23) है. वह सासन के महिषगदी के साहाजीपाड़ा का निवासी था. वह एक किराये का घर लेकर एक महिला के साथ रह रहा था. मृतक के परिवार का दावा है कि महिला के साथ युवक का रिलेशनशिप में था. एक साल बेहतर रहने के बाद धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आ गया था, जिस कारण ही युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.

परिवार का आरोप, हत्या का मामला नहीं लेना चाह रही थी

परिवारवालों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया और इसे साजिश के तहत आत्महत्या करार दिया जा रहा है. पुलिस से जब परिवारवालों ने हत्या की शिकायत करने गये तो पुलिस ने इसे खुदकुशी करार देते हुए मामला टाला. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव सड़क पर रख अवरोध शुरू किया. स्थिति को संभालने गयी पुलिस संग झड़प व धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान गिरकर थाना के आईसी घायल हुए.

पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार

इधर, सासन थाना के आईसी फिरोज अली ने कहा है कि युवक का शव बारासात अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उसके बाद परिवारवालों ने थाने में आकर युवक की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस शुरू से ही लिखित शिकायत करने को कह रही थी. बाद में शिकायत दर्ज हुई. रविवार रात लोगों ने युवक का शव लेकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. अवरोध हटाने गयी पुलिस से लोगों ने झड़प किया. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read : Fire in Acropolis Mall : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फैली दहशत

Next Article

Exit mobile version