11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Crime News : एकतरफा इश्क में अंधे आशिक ने युवती के पिता काे मौत के घाट उतारा

Bengal Crime News : आरोपी ने युवती के घरवालों को युवती से शादी करने की इच्छा जतायी थी. लेकिन, युवती के नहीं राजी होने के कारण घरवालों ने इंकार कर दिया था.

Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल के मटिया थाना अंतर्गत कोड़ापाड़ा इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने और युवती की शादी कहीं और होने से नाराज सनकी आशिक ने युवती के पिता की ही धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.घटना से गुस्साए इलाके के लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ किया. घटना से इलाके में तनाव है.पुलिस के मुताबिक, मृतक का जब्बार मोल्ला (55) है. जब्बार पेशे से सब्जी बिक्री करते थे. आरोपी सनकी आशिक का नाम नाजिमुद्दीन मोल्ला है. वह जब्बार की बेटी से शादी करना चाहता था. 

युवती के नहीं चाहने के कारण घरवाले भी कर चुके थे इंकार

 बताया जाता है कि वह युवक जब्बार के घर के पड़ोस में ही रहता है. वह शादी के लिए युवती और उसके घरवालों के सामने कई बार प्रस्ताव रख चुका था. उसने युवती को कई बार प्रेम प्रस्ताव भी दिया था. लेकिन, उसने ठुकरा दिया था. आरोपी ने युवती के घरवालों को युवती से शादी करने की इच्छा जतायी थी. लेकिन, युवती के नहीं राजी होने के कारण घरवालों ने इंकार कर दिया था. इसे लेकर दोनों के परिवार में भी विवाद चलने लगा था. आरोप है कि आरोपी युवक ने इसे लेकर कई बार जब्बार को मारने की धमकी भी दी थी.

Also Read : Sukanta Majumdar : सुकांत मजूमदार को आखिर क्यों पुलिस ने लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला

गुस्से में आरोपी युवक ने ले ली उसके पिता की जान

मृत व्यवसायी की पत्नी मसूदा बीबी ने कहा कि आरोपी युवक उनकी बेटी से शादी करने के काफी समय से परेशान कर रहा था. लेकिन युवती भी उससे शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण से घरवाले उससे शादी नहीं किये. हर दिन परेशान होने के कारण अंत में घरवालों ने गत रविवार को युवती की शादी दूसरे जगह कर दी. इसका पता चलने के बाद से ही आरोपी युवक जब्बार के घरवालों से नाराज था. मंगलवार रात जब्बार हासनाबाद से सब्जी का व्यवसाय कर ट्रेन से घर लौट रहे थे.

Also Read : Mamata Banerjee : मंदारमणि होटल तोड़ने के आदेश पर सीएम का बड़ा ऐलान कहा,’नहीं चलेगा बुलडोजर ‘

आरोपी युवक ने युवती से शादी के लिए कई बार दिया था प्रस्ताव

मालतीपुर स्टेशन उतर कर रेलवे लाइन पकड़ कर कोड़ापाड़ा घर जाने के क्रम में ही आरोपी युवक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनके पास मौजूद नकदी रुपये और सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.उनकी मौत की खबर पाकर उनके ग्राम के लोगों ने नाजिमुद्दीन के घर पर तोड़फोड़ किया.पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें