Bengal Crime News : उत्तर 24 परगना के मटिया थानांतर्गत कुलतला इलाके में पांच रुपये के लिए विवाद में एक युवक की पीट कर हत्या कर उसके शव को एक खाल में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में गुरुवार को साइकिल गैरेज के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके बाबू मंडल (गैरेज मालिक) और रेहान विश्वास हैं. बताया जा रहा है कि साइकिल रखने के पांच रुपये किराये को लेकर विवाद में ही हत्या हुई है. फिर शव को खाल में फेंक दिया गया था. घटना के 36 घंटे बाद युवक का शव मछुआरे के जाल में फंसकर बाहर आया.
पीट-पीट कर अचेत कर युवक को फेंका गया था खाल में
घटना से हड़कंप मचा है.पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम विश्वजीत मुंडा (29) है. वह कोलकाता में श्रमिक का काम करता था. बशीरहाट के मटिया थाना के कुलतला का निवासी है. गत मंगलवार को विश्वजीत अपने दो दोस्तों संग मालतीपुर स्टेशन पर के पास गैरेज में साइकिल रखकर कोलकाता काम पर गया था. लौटते समय वहां से साइकिल लेने गया था. गैरेज मालिक ने साइकिल का रखने का भाड़ा मांगा. बताया जा रहा है कि बकाये पांच रुपये को लेकर विवाद बढ़ा. उसके बाकी साथी किसी तरह से भाग निकले थे. इस दौरान गैरेज मालिक और उसके लोगों ने मिलकर विश्वजीत को बुरी तरह बांस से पीट-पीट कर अचेत कर पास के खाल में फेंक दिया.
Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा कहा,पांसकुड़ा में साजिशों की बाढ़, डीवीसी पर बोला हमला
पिटाई के दौरान विश्वजीत ने घर पर किया था फोन
मृतक के परिजनों का कहना है कि पिटाई के दौरान विश्वजीत ने घर पर फोन किया था. परिवार के लोग मालतीपुर स्टेशन के बगल स्थित साइकिल गैरेज पर गये भी थे. लेकिन, वहां उसे न पाकर उन्होंने मटिया थाने में शिकायत दर्ज की थी. इसके आधार पर विश्वजीत की तलाशी शुरू हुई. स्टेशन के पास खाल से मछली मारने के दौरान मछुआरे को युवक का शव जाल में फंसा मिला. मृतक की पहचान की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इधर, पीड़ित परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उक्त साइकिल गैरेज के मालिक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने डीवीसी पर बोला हमला कहा, योजना बनाकर डुबाया जा रहा है बंगाल को
गैरेज में साइकिल रखने के पांच रुपये भाड़ा को लेकर हुआ था विवाद
परिजनों का आरोप है कि पांच रुपये के लिए साइकिल गैरेज के मालिक ने विवाद में उसकी हत्या कर शव को खाल में फेंक दिया. यह योजना बनाकर विश्वजीत की हत्या की गयी है.पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. क्या सिर्फ गैरेज में साइकिल रखने के भाड़े को लेकर ही विवाद में हत्या की गयी या कोई पुरानी दुश्मनी थी या फिर कोई और वजह है, पुलिस इन पहलुओं पर गौर कर तफ्तीश में जुटी है.
Also read : Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने दी सीएम को चुनौती, चाहे जहां से चुनाव लड़ें,वहीं हराऊंगा