सातवें चरण में 76.90% वोटिंग, दक्षिण दिनाजपुर टॉप पर और दक्षिण कोलकाता के मतदाता सबसे सुस्त
Bengal Election Seventh Phase Voting: पश्चिम बंगाल चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग सोमवार की शाम 6.30 बजे संपन्न हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में बंगाल के पांच जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर 76.90 वोटिंग हुई. इस फेज में शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट के एक-एक कैंडिडेट की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद दोनों सीटों पर वोटिंग रद्द की गई थी. दोनों सीटों पर वोटिंग की तारीख 16 मई निर्धारित की गई है.
-
सातवें चरण में 76.90 प्रतिशत मतदान
-
दक्षिण दिनाजपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
-
अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान
Bengal Election Seventh Phase Voting: पश्चिम बंगाल चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग सोमवार की शाम 6.30 बजे संपन्न हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में बंगाल के पांच जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर 76.90 वोटिंग हुई. इस फेज में शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट के एक-एक कैंडिडेट की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद दोनों सीटों पर वोटिंग रद्द की गई थी. दोनों सीटों पर वोटिंग की तारीख 16 मई निर्धारित की गई है.
Also Read: प्रचार में ‘कोरोना महामारी’ पर मारामारी, आज बढ़ते मामलों पर ‘आरोप’ की राजनीति, फेल हो गया सारा मैनेजमेंट?
सातवें फेज में दक्षिण दिनाजपुर का रिकॉर्ड
चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक सातवें चरण में 76.90 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 82.94 फीसदी वोटिंग दक्षिण दिनाजपुर जिले में दर्ज किया गया है. वहीं, मालदा में 79.58, पश्चिमी बर्दवान में 72.44, मुर्शिदाबाद में 82.12 और दक्षिण कोलकाता जिले में 61.70 फीसदी वोटिंग हुई. सातवें फेज में 268 कैंडिडेट्स की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में लॉक किया है.
सातवें चरण में कुल कितनी वोटिंग?
-
कुल वोटिंग प्रतिशत- 76.90
दक्षिण दिनाजपुर में वोटिंग प्रतिशत- 82.94
-
कूषमांडी- 82.98
-
कुमारगंज- 83.13
-
बलूरघाट- 82.7
-
तपन- 83.63
-
गंगारामपुर- 83.59
-
हरीमपुर- 81.62
मालदा दिले में वोटिंग प्रतिशत- 79.58
-
हबीबपुर- 79.04
-
गजोले- 82.33
-
चांचल- 79.69
-
हरीशचंद्रपुर- 80.08
-
मालतीपुर- 79.62
-
रतुआ- 76.9
मुर्शिदाबाद जिले में वोटिंग प्रतिशत- 82.12
-
फरक्का- 81.64
-
सुती- 81.18
-
रघुनाथगंज- 76.14
-
सागरदीघी- 78.82
-
लालगोला- 81.07
-
भागाबनगोला- 85.46
-
रानीनगर- 86.31
-
मुर्शिदाबाद- 85.15
-
नाबाग्राम- 82.57
दक्षिण कोलकाता में वोटिंग प्रतिशत- 61.70
-
कोलकाता पोर्ट- 64.41
-
भवानीपुर- 61.36
-
रासबिहारी- 59.8
-
बालीगंज- 61
Also Read: बंगाल चुनाव का सातवां चरण, कहीं कैंडिडेट पर हमला, कहीं मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा, VIDEO
पश्चिम बर्दवान जिले में वोटिंग प्रतिशत- 72.44
-
पांडेश्वर- 76.47
-
दुर्गापुर पूर्व- 74.48
-
दुर्गापुर पश्चिम- 72.6
-
रानीगंज- 72.18
-
जमुरिया- 74.84
-
आसनसोल दक्षिण- 70.36
-
आसनसोल उत्तर- 69.21
-
कुलटी- 69.14
-
बाराबनी- 74.2