CV Ananda Bose : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने मंगलवार को झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया.इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राजभवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
राज्यपाल ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
राज्यपाल ने झारखंड के चक्रधरपुर के निकट आज हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई.
मैं वायनाड जाने की योजना बना रहा हूं : राज्यपाल
वायनाड में हुए भूस्खलन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, हम इस त्रासदी से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं.हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले.हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.इस कठिन समय में पूरा भारत एक साथ खड़ा होगा और संकट में फंसे लोगों को बचाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा. मैं सभी संबंधित लोगों के संपर्क में हूं.मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी लोगों की मदद करने का अनुरोध कर रहा हूं…जो भी आवश्यक होगा, निश्चित रूप से बिना देरी किए किया जाएगा. मैं वायनाड जाने की योजना बना रहा हूं…”