कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने एक बार फिर हिंसा व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को राज्यपाल डॉ बोस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहले राज्य के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार होने की बातें सुनी थीं, लेकिन अब यह प्रमाणित हो गया है. हाइकोर्ट ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां रद्द की हैं, इससे यह प्रमाणित हो गया है कि शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है. राज्यपाल ने शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में इस प्रकार के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. राज्यपाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
Advertisement
हिंसा व भ्रष्टाचार से त्रस्त है बंगाल : राज्यपाल
राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने एक बार फिर हिंसा व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement