हिंसा व भ्रष्टाचार से त्रस्त है बंगाल : राज्यपाल

राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने एक बार फिर हिंसा व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:06 PM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने एक बार फिर हिंसा व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को राज्यपाल डॉ बोस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहले राज्य के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार होने की बातें सुनी थीं, लेकिन अब यह प्रमाणित हो गया है. हाइकोर्ट ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां रद्द की हैं, इससे यह प्रमाणित हो गया है कि शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है. राज्यपाल ने शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में इस प्रकार के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. राज्यपाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने महानगर के साॅल्टलेक स्थित नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी कैंपस के यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेशन सेंटर में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार और हिंसा को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों का ध्यान छात्रों के कल्याण और गुणवत्ता सुधार पर होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version