16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार में बुदबुद के कई युवक हुए धोखाधड़ी के शिकार, लाखों गवाएं, सीबीआइ जांच की मांग

पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पैसे उन्हें वापस दिलाये जायें. साथ ही इस गिरोह में शामिल सभी को पकड़ा जाये. उनका आरोप है कि सट्टेबाजों का नेटवर्क केवल बुदबुद ही नही बंगाल के साथ ही समूचे देश भर में फैला हुआ है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के बुदबुद इलाके में ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार में इलाके के कई युवक धोखाधड़ी के शिकार हो गये हैं. इन युवकों ने इस गोरखधंधे में फंस कर अपने लाखों रुपये गंवा दिये हैं. घटना को लेकर बुदबुद के दो सट्टाबाजों आनंद गुप्ता तथा दीपक प्रसाद के खिलाफ बुदबुद थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ितों ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर सीबीआइ जांच की भी मांग की है. उन्होंने दुर्गापुर आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट में भी मेल कर इसकी शिकायत की है.

पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द आरोपियों को किया जाये  गिरफ्तार

पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पैसे उन्हें वापस दिलाये जायें. साथ ही इस गिरोह में शामिल सभी को पकड़ा जाये. उनका आरोप है कि सट्टेबाजों का नेटवर्क केवल बुदबुद ही नही बंगाल के साथ ही समूचे देश भर में फैला हुआ है. पीड़ितों ने बुदबुद निवासी दीपक प्रसाद तथा आनंद गुप्ता आदि के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि घटना के बाद दोनों ही आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. पीड़ितों का यह भी आरोप है की सत्ताधारी पार्टी के बल और पुलिस के वरदहस्त की वजह से ही यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है.

Also Read: बर्दवान के पूर्वस्थली से बनकर अमेरिका जा रही है काठ और फाइबर से तैयार दुर्गा प्रतिमा 
करीब 60 से 70 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप

हालांकि गलसी एक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जनार्दन चटर्जी ने कहा कि उन्हें नही पता है कि इस कारोबार के पीछे कौन है. यदि पार्टी का कोई इस तरह के कारोबार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने कहा की यदि इस मामले की लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है तो वह पुलिस से बात करेंगे. दूसरी ओर बुदबुद मंडल भाजपा पार्टी के अध्यक्ष स्वपन दत्त का आरोप है कि स्थानीय कुछ सट्टेबाज, स्थानीय युवकों को प्रलोभन दिखाकर करीब 60 से 70 लाख रुपये धोखाधड़ी करके फरार हो गये हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से सट्टेबाजों की ही मदद की जा रही है. वे चाहते हैं कि इस मामले से जुड़े आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित युवकों का पैसा लौटाये.

Also Read: Photos : आसनसोल में चंद्रयान-3 की थीम पर किया गया गणेश पूजा का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें