– चुनाव आयोग ने दी जानकारी
– 13 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्से में तलाशी अभियान शुरू हो गया है. देश में अवैध शराब, नकदी व अन्य जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ पार कर चुका है. इस मामले में पश्चिम बंगाल भी पीछे नहीं है. नकदी, सोना-चांदी और अन्य वस्तुओं की जब्ती के मामले में बंगाल सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष 10 में शामिल हो चुका है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी सीजन में जब्ती मामले में पश्चिम बंगाल देश में आठवें स्थान पर है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च से 15 अप्रैल के बीच राज्य से 223.41 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया है. इनमें नकदी, सोना-चांदी, शराब, ड्रग्स, कीमती कपड़े सहित डिलीवरी आइटम शामिल हैं. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 13.29 करोड़ नकदी जब्त किये गये हैं. इसके साथ ही 20 लाख 71 हजार 402.50 लीटर शराब जब्त की गयी है. जिसकी बाजार मूल्य 52.58 करोड़ बतायी गयी है. 25 करोड़ मूल्य के ड्रग्स, 33 करोड़ का सोना भी जब्त किया गया है.विशेष पुलिस ऑब्जर्वर आज से जिलाें का दौरा करेंगे :
स्पेशल व जनरल पुलिस ऑब्जर्वर आज से नाॅर्थ बंगाल का दौरा शुरू कर रहे हैं. दो ऑब्जर्वर दूसरे चरण में होनेवाले लोकसभा केंद्र दार्जिलिंग, रायरंज व बालुरघाट का दौरा करेंगे.