18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Crime News : कुरियर कंपनी से मंगवाया था 90 लाख रुपये का ड्रग्स, बंगाल एसटीएफ ने रेलवे के कर्मचारी को दबोचा

WB Crime News : एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह शहर के प्रसिद्ध कुरियर कंपनी से नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों से उच्च क्वालिटी का ड्रग्स का पार्सल अपने पास मंगवाता था. इसके बाद इन पार्सल से मिले ड्रग्स को पूरे नदिया जिले में इसकी सप्लाई करता था.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में गुप्त जानकारी के आधार पर बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में रेलवे में काम करनेवाले ग्रुप डी स्टाफ को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम राजू मंडल (39) बताया गया है. वह नदिया के धानतला इलाके का निवासी है. उसके कब्जे से 9 किलो 81 ग्राम अफीम जब्त किया गया है. जब्त अफीम के काफी उच्च क्वालिटी का होने के कारण इसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये बतायी गयी है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी भारतीय रेलवे में ग्रुप डी स्टाफ है. मौजूदा समय में उसकी पोस्टिंग नैहट्टी में है. पकड़े गये आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. वहां उसे सात दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

कैसे पकड़ा गया शातिर रेलवे कर्मचारी

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि नदिया जिले में एक ड्रग्स सप्लायर गुप्त तरीके से धड़ल्ले से ड्रग्स सप्लाई का जाल फैला रहा है. विभिन्न ड्रग्स तस्करों को ड्रग्स की सप्लाई करने के साथ वह स्कूटी पर ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोगों तक घुम-घुमकर ड्रग्स पहुंचाता है. इस जानकारी के बाद बंगाल एसटीएफ की टीम नदिया जिले के धानतला में पहुंची. इसके बाद वहां रंगेहाथों राजू मंडल नामक रेलवे के ग्रुप डी स्टाफ को 90 लाख रुपये के उच्च क्वालिटी के अफीम के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

प्रसिद्ध कुरियर कंपनी से मंगवाता था ड्रग्स का पार्सल

बंगाल एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह शहर के प्रसिद्ध कुरियर कंपनी से नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों से उच्च क्वालिटी का ड्रग्स का पार्सल अपने पास मंगवाता था. इसके बाद इन पार्सल से मिले ड्रग्स को पूरे नदिया जिले में इसकी सप्लाई करता था. जब एसटीएफ की टीम उसके ठिकाने पर पहुंची, उस समय भी वह बैग में कुरियर कंपनी से मंगवाये गये अफीम भरे पार्सल को अपने स्कूटर में लोड कर उसे इसकी सप्लाई करने के लिए घर से निकलने वाला था. इसी समय रंगेहाथों उसे पकड़ लिया गया. आरोपी किन-किन लोगों से ड्रग्स लेता था, वह किन-किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके गिरफ्तारी की जानकारी भारतीय रेलवे एवं वह नैहट्टी में रेलवे के जिस दफ्तर में काम करता था, वहां इसकी सूचना दे दी गयी है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें