2.50 करोड़ की प्रतिबंधित ड्ग्स के साथ यूपी का सप्लायर अरेस्ट
बंगाल एसटीएफ को मिली सफलता
बंगाल एसटीएफ को मिली सफलता कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर कूचबिहार के दिनहाटा में छापामारी कर उत्तर प्रदेश से आये एक ट्रक को रोककर उसमें से 2.50 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम शाहरुख खान (21) बताया गया है. उसके ट्रक से 22 हजार 200 प्रतिबंधित दवा की बोतलों को जब्त किया गया है. वह किसे यह सप्लाई करने आया था, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है