बजट में बंगाल को वंचित रखा गया – ममता बनर्जी

एक समूह को खुश करने वाला है केंद्र सरकार का यह बजट

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:52 AM
an image

कोलकाता. तीसरी बार मोदी सरकार के सत्ता में लौटने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पूर्ण बजट पेश किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि यह बजट पक्षपातपूर्ण है. जनता का बजट नहीं. एक समूह को खुश करने के लिए यह बजट बनाया गया है. सीएम ने आरोप लगाया कि इस बजट में बंगाल को वंचित रखा गया. पार्टी सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के बजट को ””जनविरोधी”” बताया. कहा- केंद्रीय बजट गरीब विरोधी, पक्षपातपूर्ण और दिशाहीन है. सीएम ने कहा कि बंगाल को किसी की दया नहीं चाहिए. यदि राज्य के सम्मान को ठेस पहुंचायी गयी, तो बंगाल के लोग दहाड़ेंगे. इसका जवाब देंगे. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल ने ऐसी कौन-सी गलती की है कि उसे केंद्र ने वंचित कर दिया है. उन्होंने विधानसभा में संवाददाताओं से कहा- इस केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया है. बजट राजनीतिक मिशन को पूरा करने के लिए है. उन्होंने बताया कि बंगाल का केंद्र पर 1.71 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है, पर हमारे राज्य को एक रुपये भी बजट में नहीं दिया गया है. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष तरजीह देने के सवाल पर ममता ने कहा कि हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बंगाल सहित दूसरे राज्यों के साथ भेदभाव नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल से जलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version