””कांग्रेस, वाम व तृणमूल ने बंगाल को किया तबाह, हावड़ा इसका साक्षी””

वोट बैंक के लिए कांग्रेस, वाममोर्चा और तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की पहचान को ही दांव पर लगा दिया है. यहां तृणमूल के नेता हिंदुओं को खुलेआम चेतावनी देते हुए उन्हें भागीरथी नदी में डूबा देने की धमकी देते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:23 PM

हावड़ा. वोट बैंक के लिए कांग्रेस, वाममोर्चा और तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की पहचान को ही दांव पर लगा दिया है. यहां तृणमूल के नेता हिंदुओं को खुलेआम चेतावनी देते हुए उन्हें भागीरथी नदी में डूबा देने की धमकी देते हैं. हैरान करने वाली बात है कि तृणमूल ही उनका बचाव करती है. यहां भारत के लोगों को बाहरी (बहिरागत) कहा जाता है और दूसरे देश से आने वाले लोगों को यहां कब्जा दिलाया जाता है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार यहां के लोगों के लिए नहीं, बल्कि घुसपैठियों के हित में है. बंगाल के लिए निश्चित तौर पर यह खतरे का संकेत है. रविवार शाम को जिले की दो लोकसभा सीटों के प्रत्याशी डॉ रथीन चक्रवर्ती और अरुण उदय पाल चौधरी के समर्थन में सांकराइल में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें कहीं. मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस व वामो ने, और अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को तबाह कर दिया. हावड़ा इसका साक्षी है. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब हावड़ा औद्योगिक हब हुआ करता था. यहां बड़ी-बड़ी मिल और कारखाने थे, लेकिन सबने मिलकर यहां के उद्योग को ठप कर दिया. यहां का रेडीमेड गारमेंट सेक्टर संघर्षरत है. किसान फसल नहीं बेच पा रहे हैं, क्योंकि तृणमूल नेता किसानों से कट मनी लेते हैं. किसान बिना कमीशन दिये अपना फसल नहीं बेच सकते हैं. तृणमूल के नेता खुले आम जमीन पर कब्जा जमाते हैं. तृणमूल ने घोटाले को फुल टाइम बिजनेस बना लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले रेल बजट में बंगाल को सिर्फ 4000 करोड़ रुपये आवंटित होते थे, लेकिन केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद बंगाल को रेल बजट में 14 हजार करोड़ रुपये मिल रहे हैं. शालीमार और सांतरागाछी स्टेशन को विश्वस्तर का स्टेशन बनाया जा रहा है. हावड़ा ब्रिज में लाइट और साउंड सिस्टम लगाकर इसे पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया गया है. पिछले दिनों हावड़ा में अंडर वाटर मेट्रो की शुरुआत हो गयी. बंगाल को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में सवा करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला है. पांच करोड़ से अधिक जनधन खाते खुलवाये गये हैं. 50 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत उनके खाते में रुपये भेजे गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र की कई योजनाओं को लूट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version