Bengal Weather Forecast : बंगाल में इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bengal Weather Forecast : मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर के अंत में दो दिनों तक तापमान बढ़ सकता है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में पारा फिर से गिर सकता है.

By Shinki Singh | November 30, 2024 6:00 AM
an image

Bengal Weather Forecast : कोलकाता का तापमान एक झटके में तीन डिग्री बढ़ गया है. पारा सामान्य से काफी ज्यादा हाे गया है. अगले कुछ दिनों तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान थोड़ा बढ़ने की संभावना है. आज से दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव बना है, उसका सीधा असर बंगाल पर नहीं पड़ेगा. दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में वृद्धि का अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है.

जानिए किस जिले में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में हल्की बारिश हो सकती है.बाकी जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो दिनों में रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे ठंड में मामूली कमी आएगी.

Also Read : Kolkata Zoological Garden : अलीपुर जू में ‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ बना लोगों की पहली पसंद

दिसंबर की शुरुआत में फिर गिरेगा पारा

मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर के अंत में दो दिनों तक तापमान बढ़ सकता है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में पारा फिर से गिर सकता है. एक बार जब महासागरों पर निम्न दबाव का प्रभाव समाप्त हो जाएगा, तो तापमान फिर से गिर जाएगा. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल शनिवार तक पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा.

उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना नहीं

उत्तर बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तरी जिलों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मालदा में कोहरे की समस्या हो सकती है.

Also Read : West Bengal : भाजपा ने विधानसभा से किया वाॅकआउट कहा, ‘बंगाल को बांग्लादेश ना बनायें’

Exit mobile version