Bengal Weather Forecast : चक्रवात के कारण बंगाल में कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

Bengal Weather Forecast : चक्रवात के वजह से मौसम में तेजी से बदवलाव होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है और ठंड भी बढ़ सकती है.

By Shinki Singh | November 26, 2024 5:56 PM
an image

Bengal Weather Forecast : भारत मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है. चक्रवात के वजह से मौसम में तेजी से बदवलाव होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है और ठंड भी बढ़ सकती है.

दक्षिणी जिलों में छाया रहेगा काेहरा

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिणी जिलों में हल्का सा कोहरा छाया रह सकता है. अगले दो दिनों तक पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया और बीरभूम में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. दक्षिण 24 परगना में शुक्रवार से हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read : West Bengal : पीएफ से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिये कल से होगा राज्यव्यापी शिविर का आयोजन

दार्जिलिंग में बर्फबारी की संभावना

मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर बंगाल में रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर और मालदा में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है.लेकिन कहीं भी घने कोहरे की चेतावनी नहीं है. दार्जिलिंग में बुधवार को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

Also Read : Mamata Banerjee : सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरु होगी तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Exit mobile version