Bengal Weather Update : बंगाल में अगले 48 घंटे में घने कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

Bengal Weather Update : दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान पहले ही 15 डिग्री तक पहुंच चुका है. पुरुलिया में तापमान 12 डिग्री तक गिर गया है. कुल मिलाकर कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है.

By Shinki Singh | November 21, 2024 4:50 PM

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में ठंड का प्रभाव बढ़ता ही जा रही है. लोगों को सुबह-शाम तेज सर्दी का अहसास होने लगा है. जल्द ही ठंड का मौसम लोगों पर कहर ढाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 23 नवंबर तक का अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि में कोलकाता समेत जिलों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इस दौरान जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरे का प्रकोप दिखने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

दक्षिण बंगाल में कैसे रहेगा मौसम

दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों में न्यूनतम तापमान पहले ही 15 डिग्री तक पहुंच चुका है. पुरुलिया में तापमान 12 डिग्री तक गिर गया है. कुल मिलाकर कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में पश्चिम बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है. आज और कल के बीच फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस सप्ताह के आखिर में यानि शनिवार और रविवार को ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Also read : Kolkata News : टैब के रुपये गायब करने के मामले में सीआईडी को बाबर की तलाश

कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम

 कोलकाता शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहेगा . मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक शनिवार के बाद भी कोलकाता में तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. फिलहाल कोलकाता में लोगों को सुबह और रात में ठंड अधिक महसूस होगी.

उत्तर बंगाल में और बढ़ेगी ठंड

उत्तर बंगाल के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है. हालांकि,अगले कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल के पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग और दिनाजपुर में सुबह में कोहरा छाया रहेगा.उत्तर बंगाल में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Also Read : Bengal Weather Update : बंगाल में अगले 48 घंटे में घने कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version