बंगाल के लोगों पर हमले के मामले में ममता ने ओडिशा के सीएम से की बात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ओडिशा के अपने समकक्ष मोहन चरण माझी से फोन पर बात की और उनसे अपने राज्य के मजदूरों पर हमलों की कथित घटनाओं पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 2:11 AM

संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ओडिशा के अपने समकक्ष मोहन चरण माझी से फोन पर बात की और उनसे अपने राज्य के मजदूरों पर हमलों की कथित घटनाओं पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दी. अधिकारी ने बताया: पश्चिम बंगाल से कई लोग काम करने के लिए ओडिशा गये हैं. ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय लोग उन्हें बांग्लादेशी समझकर उनकी पिटाई करने के अलावा उनको प्रताड़ित कर रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने ओडिशा के अपने समकक्ष से बातचीत की और उसने मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने राज्य के मजदूरों से जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल लौटने और यहां उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version