Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: जंगलमहल आज सुनेगा ‘जख्मी बाघिन’ और अमित शाह की दहाड़
राजनीति के दोनों महारथियों की आज जंगलमहल में चार जनसभाएं हैं. झारग्राम एवं बांकुड़ा के रानीबांध में अमित शाह की जनसभा है. झारग्राम में जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह को बांकुड़ा जाना है.
कोलकाता : चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंगाल के जंगलमहल में आज घायल बाघिन और शाह दोनों होंगे. पूरा जंगलमहल इन दोनों की दहाड़ सनेगा. जी हां, घायल बाघिन ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जंगलमहल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
राजनीति के दोनों महारथियों की आज जंगलमहल में चार जनसभाएं हैं. झारग्राम एवं बांकुड़ा के रानीबांध में अमित शाह की जनसभा है. उन्हें 11 बजे झारग्राम में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन 11:20 तक खड़गपुर से उनके हेलीकॉप्टर ने झारग्राम के लिए उड़ान नहीं भरी थी. झारग्राम में जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह को बांकुड़ा जाना है.
बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अमित शाह की यह पहली बंगाल यात्रा है. केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह रविवार की शाम को असम से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचे. यहां भाजपा उम्मीदवार हिरनमय चट्टोपाध्याय के पक्ष में एक विशाल रोड शो किया. उन्होंने कहा कि रोड शो की भीड़ बता रही है कि खड़गपुर की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
Also Read: Bengal Election 2021: भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही शोभन-वैशाखी ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली अपार सफलता के बाद भाजपा उत्साहित है और उसे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में वह सरकार बनाने लायक सीटें जीत लेगी. पार्टी बार-बार दावा कर रही है कि इस बार वह 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बंगाल की ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी.
झारग्राम, पुरुलिया एवं बांकुड़ा की सभी तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते थे. भाजपा उससे ज्यादा वोट हासिल करने के लिए विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर रही है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी जंगलमहल ने भाजपा का साथ दिया, तो तृणमूल के लिए यह किसी आघात से कम नहीं होगा. यही वजह है कि अमित शाह ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए जंगलमहल को चुना है.
ऐसा नहीं है कि जंगलमहल पर सिर्फ भाजपा का फोकस है. ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस भी अपने इस गढ़ को बचाने में जी-जान से जुटी हुई है. चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत यहां लगा दी है. यही वजह है कि ममता बनर्जी पैर में जख्म होने के बावजूद व्हीलचेयर पर बैठकर यहां जनसभा करने आ रही हैं. ममता को पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र के झालदा स्थित हाटतला में एक जनसभा है.
दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी यहां सभा होनी है. उसके बाद ममता बनर्जी बलरामपुर चली जायेंगी. वहां रथतला में तीन बजे एक सभा को संबोधित करेंगी. नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी ने रविवार (14 मार्च) से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. यह नंदीग्राम दिवस पर उन्होंने मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा से हाजरा तक व्हील चेयर पर बैठकर रोड शो की अगुवाई की.
पुरुलिया में सभी सीटों पर पिछड़ गयी थी तृणमूल
इसके बाद रविवार की ही रात वह दुर्गापुर पहुंचीं. यहां से आज पुरुलिया जायेंगी. बाघमुंडी और बलरामपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. 27 मार्च को पहले चरण में जंगलमहल की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें पूर्वी मेदिनीपुर की 7, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6, बांकुड़ा की 4, पुरुलिया की 9 एवं झारग्राम की 4 सीटें शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि पुरुलिया जिला की सभी 9 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी पिछड़ गया था.
Posted By : Mithilesh Jha