बेनियापुकुर : हादसे में युवक की मौत
घटना शुक्रवार की है
कोलकाता. बेनियापुकुर थाना क्षेत्र के मां फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. पुलिस ने बताया कि मां फ्लाईओवर से मोटरसाइकिल से एक युवक गुजर रहा था. तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और युवक सड़क पर गिर पड़ा. हादसे के बाद उसे कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक की शिनाख्त बबलू बास्के (35) के रूप में हुई है. वह हुगली के हरिपाल का निवासी था.