Loading election data...

भांगड़ : रह-रहकर होती रही हिंसा, फटते रहे बम

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:35 AM

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज संवाददाता, कोलकाता लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं. जगह-जगह तृणमूल और आइएसएफ समर्थकों के बीच झड़प देखी गयी, जिसमें कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. कुछ जगह बमबाजी की भी खबर है. आइएसएफ प्रत्याशी नूर आलम खान की कार में तोड़फोड़ भी की गयी. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बचने के लिए कई लोग भागने लगे, तो कुछ तालाब में कूद गये. एक बच्चा बिजली पोल पकड़कर सहमा सा दिखा. कई जगहों की सड़कों से बम बरामद हुए. दोनों राजनीतिक पार्टी के कई समर्थक जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मतदान के दो दिन पहले से ही भांगड़ के संतुलिया एवं नलमुरी इलाके में अशांति थी. शनिवार को वोटिंग शुरू होते ही संतुलिया इलाके में तृणमूल एवं भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी. मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां कई बम पड़े मिले. इधर, चुनाव आयोग ने तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, भांगड़ के नलमुरी इलाके में आइएसएफ एवं तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आइएसएफ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर एडिशनल सीपी शुभंकर सिन्हा सरकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद स्थिति नियंत्रित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version