14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Crime News : जब ‘चाची’ को बिहार से लाया गया बंगाल …

Bengal Crime News : लुटेरे किस रास्ते से आयेंगे, किस रास्ते से लूटपाट करके लौटेंगे, कहां ठहरेंगे, लूटा हुआ सामान कहां बेचेंगे, इसका सारा इंतजाम वही करती थी. 'चाची' लूट की स्थिति में बाइक और कार की भी व्यवस्था करती थी. पुलिस के मुताबिक, 'चाची' लुटेरों को मोटी रकम के बदले सहायता मुहैया कराती थी.

Bengal Crime News : साधारण सी साड़ी पहने हुए, सिर पर सिन्दूर लगाये हुए बिल्कुल एक गृहिणी की तरह नजर आ रही वह महिला हावड़ा के डोमजूड़ स्थित सोने की दुकान में डकैती की घटना से जुड़ी हुई है. पुलिस ने ‘चाची’ को बिहार (Bihar) से गिरफ्तार कर लिया है. ‘चाची’ उर्फ ​​’आशा देवी’ को गुरुवार को बिहार से बंगाल लाया गया. हावड़ा जिला अस्पताल में शारीरिक परीक्षण के बाद उन्हें अदालत ले जाया गया. जांचकर्ता ‘चाची’ को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहते हैं.

क्या है मामला

11 जून को 6 बदमाश डोमजूड़ में एक सोने के आभूषण की दुकान में घुस गए और दुकान मालिक और कर्मचारियों के हाथ-पैर सेलोटेप से बांध दिए. बंदूक की बट से सिर पर वार कर करीब आधे घंटे तक डकैती ऑपरेशन चला. उन्होंने दुकान के सारे सोने के आभूषण लूट लिये. दोपहर करीब 12 बजे हुई इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. हावड़ा सिटी पुलिस के जासूसों ने जांच शुरू की.

राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच

बिहार से 5 लोगों को किया गिरफ्तार

जांच करने पर उन्हें एहसास हुआ कि इस घटना में किसी विदेशी देश का व्यक्ति शामिल था.जासूसों की कुछ टीमें विदेश जाती हैं और उस जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के आरोप में बिहार से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में चाची उर्फ ​​आशा देवी (49), रवीन्द्र सहनी (46), विकास कुमार झा (30), आलोक कुमार पाठक (33) और मनीष कुमार महतो (24) शामिल हैं.

Also Read :Mamata Banerjee : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आज मुंबई रवाना होंगी ममता बनर्जी

‘चाची’ पहले कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह के गैंग में थीं

जांच के दौरान जांचकर्ताओं को विस्फोटक जानकारी मिली. गिरफ्तार ‘चाची’ बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. पहले ‘चाची’ कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह के गैंग में थीं. आसनसोल के हीरापुर में किराये के मकान में बैठकर उसने डोमजूड़ में सोना दुकान में डकैती की योजना बनायी. उसके बाद आसनसोल से ट्रेन द्वारा सीधे हावड़ा के अंकुरहाटी आ गई. ‘चाची’ पिछले मई के पूरे महीने अंकुरहाटी में किराए पर थीं. पूरे इलाके की रेकी की गई थी. इसके बाद ‘चाची’ ने लूट की कोशिश की.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

चाची ही पूरी घटना को करती थी प्लान

लुटेरे किस रास्ते से आयेंगे, किस रास्ते से लूटपाट करके लौटेंगे, कहां ठहरेंगे, लूटा हुआ सामान कहां बेचेंगे, इसका सारा इंतजाम वही करती थी. ‘चाची’ लूट की स्थिति में बाइक और कार की भी व्यवस्था करती थी. पुलिस के मुताबिक, ‘चाची’ लुटेरों को मोटी रकम के बदले सहायता मुहैया कराती थी. गुरुवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से हावड़ा लाया गया. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने से इस डकैती में और भी जानकारी सामने आएगी.

Suvendu Adhikari : राजभवन के सामने धरने पर बैठेंगे शुभेंदु अधिकारी, हाईकोर्ट से मिली सशर्त इजाजत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें