खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल थाना के लखनपुर इलाके में एक बाइक ने ट्रक के पीछे टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. मृतक का नाम राजकुमार सामंत (24) था. जानकारी के अनुसार, राजकुमार और उसका दोस्त, बाइक से लखनपुर इलाके से गुजर रहे थे. बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक, सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी, जिससे मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गयी और उसका दोस्त घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है