बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव थानांतर्गत चाकदा रोड पर पुरातन चाकदा बस स्टैंड के पास सोमवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम तारक सिंह (42) बताया गया है. वह दासपाड़ा का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी ट्रक के पास से गुजरते समय ही अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गयी, जिसस मौके पर ही तारक की मौत हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है