हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत सलप मोड़ के पास एक ट्रक के धक्के से इंजीनियर की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त ऋतिक प्रमाणिक (37) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, आमता के बड़गछिया के रहने वाले ऋतिक बाइक से काम पर जा रहे थे कि उसी समय तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. ऋतिक छिटक कर सड़क पर गिर गये. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने घातक वाहन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन को लेकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उसे तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है