कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

विधाननगर कमिश्नरेट इलाके में हुई बाइक दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 1:29 AM

विधाननगर. विधाननगर कमिश्नरेट इलाके में हुई बाइक दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना राजारहाट थाने के सारूपोल इलाके में हुई है. मृतक का नाम मोहम्मद अफसान है. उसका घर राजारहाट मेन रोड पर रायगाछी में है. पुलिस के मुताबिक अफसान मोटरसाइकिल से चिनार पार्क की ओर जा रहा था. उसने हेलमेट भी पहन रखी थी. उसी वक्त राजारहाट जा रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. अफसान सड़क पर बने डिवाइडर पर गिर गया और उसके सिर में चोट लगी. कुछ ही देर में उसके सिर से खून बहने लगा. राजारहाट ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने अफसान को चिनार पार्क के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है, हालांकि इस दौरान वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया.

Next Article

Exit mobile version