17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार

आरोपियों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद

बांकुड़ा. बाइक चोरी के मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जिले के इंदास थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी की 14 मोटर बाइक बरामद कर ली गयी. बाइक चोरी के मामले में इस कार्रवाई से बांकुड़ा जिला पुलिस का मनोबल बढ़ गया है. सोमवार को बिष्णुपुर एसडीपीओ सुप्रकाश दास ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 23 जुलाई को इंदास थाना क्षेत्र के रोल गांव के रहनेवाले लखाई मल्लिक नामक व्यक्ति के घर से बाइक चोरी हुई थी. उसके बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर इंदास थाने में केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी. फिर इंदास थाने के एएसआइ सोमनाथ पाल व एएसआइ देवब्रत मुखर्जी ने जांच टीम बना कर मामले की पड़ताल शुरू की. इस क्रम में मोटर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. जिले के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी. इसमें दिखी तस्वीरों के आधार पर पूर्व बर्दवान के मेमारी क्षेत्र से सजल मंडल नामक आरोपी को दबोचा गया. उसे बाइक चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. उसके पास से चोरी की कई बाइकें बरामद की गयीं, जिनमें रोल गांव के शिकायतकर्ता की बाइक भी शामिल थी. कोर्ट से आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में लिप्त विष्णु मंडल नामक दूसरे आरोपी को पूर्व बर्दवान के खंडघोष से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से भी चोरी कुछ और बाइकें बरामद की गयीं. कोर्ट से आरोपी विष्णु मंडल को भी हिरासत में लेकर पुलिस ने गहन पूछताछ की. तब पुलिस को मोटर बाइक चोर गिरोह का पता चला. दोनों आरोपियों से पूछताछ में तीसरे अभियुक्त सोमनाथ बोस को रविवार रात दबोच लिया गया. उसके पास से भी चोरी की कई बाइकें बरामद कर ली गयीं. तीनों आरोपियों के पास से चोरी की कुल 14 मोटर बाइकें बरामद की गयीं. बाइकें मुख्य रूप से बांकुड़ा, पात्रसायर व पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी और खंडघोष थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी थीं. पुलिस ने बताया कि आरोपी बिष्णु मंडल ताले तोड़ कर बाइक उड़ा ले जाता था. अन्य आरोप सोमनाथ बोस कोलकाता के मल्लिकबाजार इलाके से नये नंबर प्लेट लाता था. एसडीपीओ के मुताबिक ऐसे धीरे-धीरे गैंग की बाइक चोरी का दायरा बढ़ता जा रहा था. पुलिस ने बताया कि आनेवाले दिनों में कई और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जायेगी, जिनमेें चोरकऔ की बरामदगी और कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें