12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : विदबिहार के अजयपल्ली में ट्रैक्टर से कुचल कर बाइकर की मौत, शव को रख किया चक्काजाम

WB News : स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके के कुछ दबंग तृणमूल नेताओं के सहयोग से ही कांकसा शिवपुर के अजय घाट व देउल के अजय घाट से बालू व मिट्टी का खनन कर तस्करी जारी है. बालू व मिट्टी की ढुलाई भी इन नेताओं के वाहन से ही की जाती है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना (Kankasa police station) क्षेत्र के विदबिहार अंचल के अजयपल्ली में अजय नदी से निकली मिट्टी को ट्रॉली में लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने सामने से आये बाइक चालक को कुचल दिया. इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शव को सड़क पर रख कर स्थानीय ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची, जिसे देख कर स्थानीय लोग भड़क गये. पुलिस व ट्रैक्टर के मालिक स्थानीय तृणमूल नेता पूर्णचंद्र माझी के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रतिवाद जताया. आरोप लगाया कि अजय नदी से अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर ट्रैक्टर ट्रॉली के मार्फत तस्करी की जा रही है.

प्रदर्शनकारियों से शव को लेने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

पुलिस सबकुछ जानते हुए भी उदासीन बनी हुई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी जतिन कीर्तनिया ने बताया कि अत्यधिक मिट्टी से लदी ट्रॉली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने तेज गति में बाइक चालक को ठोकर मारी. इससे बाइक चालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम लिटन विश्वास(38) बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग शव को सड़क पर रख कर पथावरोध करने लगे. आरोप लगाया कि इलाके में अवैध रूप से मिट्टी व बालू की बेधड़क तस्करी हो रही है. इन पर पुलिस का कंट्रोल नहीं है. ऊपर से तेज गति में मिट्टी व बालू लेकर जा रहे वाहनों की चपेट में आकर आये दिन कई लोग हताहत होते हैं.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गुरुवार सुबह इस हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दर्दनाक हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. पुलिस व तृणमूल नेताओं के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ओवरलोडेड मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से लिटन विश्वास की मौत हो गयी. वह अजय पल्ली का निवासी था. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके के प्रभावशाली तृणमूल नेता पूर्णचंद्र माझी के ट्रैक्टर के जरिये मिट्टी की अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी. तभी ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक चालक को कुचल दिया. लिटन की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि अजय घाट से देउल तक सड़क पर अजयपल्ली, कजलाडीही समेत कई गांवों के लोग डर के साये में दिन गुजार रहे हैं.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

घातक ट्रैक्टर का मालिक स्थानीय तृणमूल नेता

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके के कुछ दबंग तृणमूल नेताओं के सहयोग से ही कांकसा शिवपुर के अजय घाट व देउल के अजय घाट से बालू व मिट्टी का खनन कर तस्करी जारी है. बालू व मिट्टी की ढुलाई भी इन नेताओं के वाहन से ही की जाती है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रशासन व पुलिस से कई बार मिट्टी व बालू तस्करी के घटनाओं से अवगत कराया गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. तृणमूलकर्मी पूर्णचंद्र माझी के ट्रैक्टर से लिटन विश्वास की मौत के बाद कांकसा के अजयपल्ली में उत्तेजना फैल गयी. विदबिहार क्षेत्र के तृणमूल युवा अध्यक्ष राजू मजूमदार घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें लोगों ने घेर लिया. बाद में गुस्साये लोगों को राजू मजूमदार ने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया विरोध, चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

घटना के बाद इलाके में पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली

घटना को लेकर भाजपा जिला महासचिव भगीरथ घोष ने दावा किया कि इलाके में मिट्टी व बालू की तस्करी बेरोकटोक जारी है. आरोप लगाया कि इस गोरखधंधे के पीछे तृणमूल के नेता हैं. भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि मिट्टी व बालू तस्करी के मामलों में जल्द जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली. किसी तरह प्रदर्शनकारियों से शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. घातक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें