बिराटी में बच्चा चोर के संदेह में महिला की सामूहिक पिटाई

बच्चे को बैग के अंदर बंद कर रखने पर लोगों को हुआ संदेह

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:34 AM

बच्चे को बैग के अंदर बंद कर रखने पर लोगों को हुआ संदेह बैरकपुर. सियालदह डिविजन में दत्तपुकुर लोकल ट्रेन की महिला बोगी में एक साल के एक बच्चे को लेकर जा रही एक महिला पर बच्चा चोर होने के संदेह में उसकी सामूहिक पिटाई की गयी. उसे बिराटी स्टेशन पर उतार कर वहां भी उसे मारा-पीटा गया. घटना से काफी देर तक तनाव रहा. इस दौरान कुछ लोगों ने रेलवे लाइन पर विरोध प्रदर्शन भी किया, जिससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं. बाद में रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में पता चला है कि वही महिला बच्चे की मां है. बच्चा चोरी होने की अफवाह के कारण ऐसी घटना हुई. महिला शुरू से ही दावा कर रही थी कि वह बच्चा उसका है. हालांकि कुछ यात्रियों ने बच्चा चोर होने का संदेह जताकर उसे पीट दिया. कुछ यात्रियों का कहना है कि महिला दत्तपुकुर से ट्रेन में चढ़ी थी. उसके हाथ में एक बैग था. कथित तौर पर बैग अंदर से हिलने-डुलने और बच्चे की रोने की आवाज से अन्य महिला यात्रियों ने बैग खुलवाया. बैग में ही बच्चा था. हालांकि प्राथमिक जांच में जीआरपी ने इस आरोप को खारिज किया है. जीआरपी का दावा है कि बच्चा महिला की गोद में था. महिला पर बच्चा चोर होने का संदेह कर उसे ट्रेन में ही सामूहिक पिटाई की गयी. फिर बिराटी स्टेशन पर उतरने के दौरान वहां भी उसकी सामूहिक पिटाई की गयी. इस दौरान कुछ लोगों ने महिला को हिरासत में लेकर जाने के कारण विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. प्रदर्शन से कुछ देर तक ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित रहीं. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, जिस महिला की पिटाई की गयी, वह बच्चा उसी महिला का है. इधर, घटना की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात, बैरकपुर, बनगांव समेत कई जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं सामने आयी हैं. ऐसे में इस मामले की भी गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. कुछ भी संदेह होने पर पुलिस को सूचित करें. कानून अपने हाथ में न लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version